सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने बिहार सरकार के नाबार्ड योजना से दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के 5 महत्त्वपूर्ण पुलों का शिलान्यास समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक सऊद आलम ने सबसे पहले मंगुरा पंचायत के इकरा मिलिक से प्रखंड मुख्यालय टप्पू जाने वाली सड़क मे सानी मंगुरा के निकट 2 करोड़ 46 लाख 99 हजार की लागत से आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
वहीं दूसरा पुल इकरा मिलिक से प्रखंड मुख्यालय टप्पू जाने वाली सड़क मे कांटोबारी ग्राम के निकट टूटे हुए स्थान पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया जिसका निर्माण लगभग 5 करोड़ 66 लाख 48 हजार की लागत से होगा।
वहीं तीसरा पुल लंबे समय से लंबित मलमली से बांध बस्ती गांव तक जाने वाली सड़क मे मलमली गांव के निकट कनकई नदी के धार में उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास लगभग 5 करोड़ 70 लाख 19 हजार की लागत से किया। चौथी योजना दहिभात गांव से बगराबस्ती गांव को जोड़ने वाली सड़क में लक्ष्मीपुर सीमा में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास 8 करोड़ 35 लाख की लागत से किया।
शिलान्यास समारोह के अंतिम पड़ाव में दहिभात गांव से बगराबस्ती गांव को जोड़ने वाली सड़क में बगरा बस्ती के निकट 4 करोड़ 72 लाख की लागत से हो रहे पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक सऊद आलम ने कहा इन सभी ब्रिजो का निर्माण नाबार्ड योजना से किया जाएगा उक्त सभी पुलो के निर्माण से एक बड़ी आबादी को सहूलियत मिलेगी।