Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

11 फरवरी को डिस्ट्रिक्ट किक्रेट एकेडमी का डीएम करेंगी उद्घाटन।

सारस न्यूज, अररिया।

आगामी कार्यक्रम की तैयारी करते खिलाड़ी व संघ के सदस्य।

अररिया जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त डिस्ट्रिक्ट किक्रेट एकेडमी का उद्घाटन 11 फरवरी दिन रविवार की सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि डीएम इनायत खान उद्घाटन करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार विशिष्ट अतिथि में एसडीओ नवनील कुमार, डीटीओ मनोज कुमार भी नेता जी सुभाष स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। एकेडमी में जिले के क्रिकेट खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें खिलाड़ीयों को नेट्स में अभ्यास के साथ उनके बॉलिंग, फिल्डिंग, बैटिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी। वहीं बीसीसीआई लेवल वन व लेवल टू कोच के द्वारा स्पेशल कैंप भी आयोजित की जायेगी। जहां तकनीकी ज्ञान के साथ फिटनेस आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिला क्रिकेट टीमों के गठन के बाद उन्हें भी एकेडमी में प्रैक्टिस का लाभ मिलेगा व खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन कर जिले के साथ बिहार व देश का नाम भी रौशन करेंगे। 11 जनवरी के कार्यक्रम में खिलाड़ीयों के साथ-साथ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, सत्यन शरण, परवेज आलम, स्टेट पैनल अंपायर दिलीप कुमार झा, तनवीर आलम, रविशंकर दास, अशोक झा, जय प्रकाश जयसवाल, उज्जवल कुमार, सरवन कुमार सहित अन्य मौजूद रहेंगे। यह जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *