
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा के चेंगा नदी से बालू चोरी करने के आरोप में छः लोग गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के नाम खायरुल शेख, काबिल शेख, निखिल दास, शंभूनाथ पाल,अफसर अली और सिराजुल हक हैं। ये सभी आरोपी उत्तर दिनाजपुर के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर फांसीदेवा विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने विधाननगर के मुरलीगंज में नाका चेकिंग के दौरान एक डंपर, एक लॉरी समेत कुल 6 बालू लदे वाहनों को जब्त किया। बालू के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर छः लोगों को गिरफ्तार किया गया। रविवार सभी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।