Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने पर प्रशांत किशोर का तंज – मुख्यमंत्री जी को हवा हवाई किला बनाने दीजिए, 42 विधायकों की कुल जमा-पूंजी अगले विधानसभा से पहले फिर बदलेगा इसको मैं लिख कर देता हूं।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच कहा कि नीतीश कुमार को पूछता कौन है? ये तो बिहार में और बिहार के लोगों के मुख्यमंत्री हैं तो हम लोगों को बोलना पड़ता है। दूसरे राज्यों में क्या कोई संज्ञान ले रहा है कि नीतीश कुमार कौन है? आप जरा समझिए की नीतीश कुमार किसी नेता या दल को क्या ऑफर कर सकते हैं? बिहार में नीतीश कुमार इतना बड़ा चेहरा है नहीं, न ही इनकी कोई विचारधारा रह गई है। हर 6 महीने में ये पलट जाते हैं। नीतीश कुमार का पूरे देश में नाम है पलटूराम । गवर्नेंस के तौर पर भी देखें तो सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है बिहार। ऐसा तो होगा नहीं की केरल का कोई आदमी कहेगा कि हमें बिहार के जैसा बनाना है तो इसलिए नीतीश कुमार को नेता मान लें। नीतीश कुमार की कुल जमा पूंजी 42 विधायकों की है। न आपके पास राजनीतिक काबिलियत है न राजनीतिक इमेज है न सुशासन तो किस आधार पर आपको कोई नेता मानेगा? नीतीश कुमार ऐसे हवा हवाई किला बनाते रहते हैं। जब आई एनडीए में अपने हिस्से का उन्हें नहीं मिला तो पिछले दरवाजे से वो भाग गए।

अगले विधानसभा से पहले ये फॉर्मेशन फिर बदलेगा इसको मैं लिख कर दे देता हूं। आज जिस फॉर्मेशन में बिहार में जो व्यवस्था है जिसमें नीतीश कुमार चेहरा हैं बीजेपी सपोर्टर की भूमिका में है और दूसरे साइड आरजेडी हैं जिसे सपोर्ट कांग्रेस कर रही है तो मैं आप सभी को बता देता हूं कि इस फॉर्मेशन में चुनाव नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *