Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया के करीब दो हजार बूथों पर एआइएमआइएम का प्रभाव, लोकसभा की तैयारी करें कार्यकर्त्ता।

सारस न्यूज, अररिया।

बैठक में मौजूद एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता।

जिला मुख्यालय के मीरनगर स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के जिला कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक बिहार प्रदेश सचिव राशिद अनवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहां जिलाध्यक्ष रहमत अली सहित संगठन के नेताओं ने चुनाव से संबंधित सभी पहलुओं पर गहन चर्चा की। इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अररिया लोकसभा अंतर्गत 06 विधानसभा व लगभग 02 हजार बूथों पर एआइएमआइएम का जबरदस्त प्रभाव है हम। वहीं सीमांचल के मुस्लिम, दलित आदिवासियों के बीच बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व मजलिस के बिहार प्रदेश अध्य्क्ष अख्तरुल ईमान के प्रति उम्मीद व विश्वास जगा है। आने वाले चुनाव में यह स्पष्ट तरीके से दिखायीदिखाए देगा। वहीं पार्टी नेता राशिद अनवर ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्त्ता अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाए व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें. मौके पर महिला सेल की जिलाध्यक्ष मेनिगार खातून, जिला उपाध्यक्ष सैफ अली खान, जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष मिन्हाज, भरगामा प्रखंड अध्यक्ष शोएब आलम, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष मो सलीम, जिला महासचिव मुख्तार आलम, शाहिद रेजा, मो नसर आलम, रागिब आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *