• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दो और बिहारियों की हत्या, घर में घुसकर मारी गई गोलियां

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दो और बिहारियों की हत्या, घर में घुसकर मारी गई गोलियां, अररिया के रहने वाले बताए जा रहे श्रमिक।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आंतकियों लगातार दूसरे दिन कायरना हरकत को अंजाम देते हुए दो गैर राज्य के कामगारों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों श्रमिक बिहार के अररिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, एक अन्य घायल है। 
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने घर से घुसकर मजदूरों को निशाना बनाया गया है। कहा जा रहा है कि हमले में मारे गए दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। हालांकि, मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है। वहीं घायल हुए व्यक्ति की पहचना नाम चुनचुन देव के रूप में हुई है। इससे पहले शनिवार को बांका के अरबिंद कुमार साह, जो गोल गप्पे बेचते थे उनकी श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। दूसरी तरफ, पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को भी मार डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *