• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरस्वती पूजा में वॉलिंटियर्स को पहचान पत्र देना जरूरी है, डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध।

सारस न्यूज, अररिया।

नगर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक नव पदस्थापित नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।थानाध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक में एसडीपीओ रामपुकार सिंह व एसडीओ नवनील कुमार ने संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों व पूजा समिति से कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था में आप सबों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद देर रात तक डीजे बज रहा है। इससे आमलोगों व बीमार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरस्वती पूजा के ठीक दूसरे दिन मैट्रिक परीक्षा शुरू है। इससे जिले में काफी छात्र मौजूद रहेंगे। डीजे देर रात तक बजने से उन्हें परीक्षा की तैयारी में काफी दिक्कत उत्पन्न होगी। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें।किसी भी प्रकार की अफवाह की स्थिति में इसकी सूचना अपने थानाध्यक्ष या वरीय पदाधिकारी को दें। पूजा पंडाल में विशेष सतर्कता बरतें। विसर्जन में विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के अवसर पर अश्लील गाना नहीं बजे इसका ध्यान रखें। उन्होंने पूजा समिति से कहा कि पूजा पंडाल में सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र दें। मौके पर बैठक में मुख्यालय डीएसपी, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, एसआई रवि राज सहित जनप्रतिनिधि में संजय अकेला, विजय जैन, कमाले हक, राकेश कुमार मिट्ठू, सुधीर यादव, रणधीर सिंह, राजू राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *