14 फरवरी 1537 – गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों से बचकर भागने के दौरान डूबने से मौत हुई।
14 फरवरी 1556 – पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की आयु में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।
14 फरवरी 1876 – अलैक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया।1881 में 14 फरवरी के दिन ही भारत के पहले होमयोपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोलकाता में हुई थी।
14 फरवरी 1939- बम्बई : अब मुंबईः के तत्कालीन प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा।
14 फरवरी 1952 – सुषमा स्वराज का जन्म। वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और नरेन्द्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं।
14 फरवरी 1974 – रूसी लेखक अलैक्जेंडर सोल्जेंत्सिन को देश निकाले के एक दिन बाद उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया।
14 फरवरी 1989- ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ को ईशनिंदा करार देते हुए रूश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया और उनकी जान लेने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
14 फरवरी 1989- आज के दिन ही भोपाल गैस कांड की जिम्मेदारी यूनियन कार्बाइड सरकार को मुआवजा देने पर राजी हुई थी।
14 फरवरी 1990 – इंडियन एयरलाइंस का एक विमान बेंगलूर में एक गोल्फ कोर्स पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को विमान का रनवे पहचानने में भूल हुई। विमान में सवार 146 लोगों में से 97 की मौत।
14 फरवरी 2005 -स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने वीडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब’ नाम की वेब साइट को पंजीकृत कराया और इसकी लोकप्रियता का आज यह आलम है कि हर महीने तकरीबन एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
14 फरवरी 2005 – नेपाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ने के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने वहां से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।
14 फरवरी 2005 – लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।
14 फरवरी 2006- में आज ही के दिन न्यायाधीशों के विरोध में सद्दाम हुसैन भूख हड़ताल पर गए थे।
14 फरवरी 2008- आज के दिन ही नैया मसूद को 2008 में उनके कहानी संग्रह तऊस चमन की मैना के लिए ‘सरस्वती सम्मान’ दिया गया था।
14 फरवरी 2009- आज ही के दिन सानिया मिर्ज़ा ने पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया था।
14 फरवरी 2019 -जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर बम हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत और बहुत से घायल।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
14 फरवरी 1537 – गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह की पुर्तगालियों से बचकर भागने के दौरान डूबने से मौत हुई।
14 फरवरी 1556 – पंजाब के गुरुदासपुर जिले के कलानौर में मात्र 13 वर्ष की आयु में अकबर को मुगल सम्राट बनाया गया।
14 फरवरी 1876 – अलैक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन किया।1881 में 14 फरवरी के दिन ही भारत के पहले होमयोपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कोलकाता में हुई थी।
14 फरवरी 1939- बम्बई : अब मुंबईः के तत्कालीन प्रशासन ने शहर में शराबबंदी का प्रस्ताव रखा।
14 फरवरी 1952 – सुषमा स्वराज का जन्म। वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और नरेन्द्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं।
14 फरवरी 1974 – रूसी लेखक अलैक्जेंडर सोल्जेंत्सिन को देश निकाले के एक दिन बाद उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया।
14 फरवरी 1989- ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी की किताब ‘सेटेनिक वर्सेज’ को ईशनिंदा करार देते हुए रूश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया और उनकी जान लेने वाले को इनाम देने का ऐलान किया।
14 फरवरी 1989- आज के दिन ही भोपाल गैस कांड की जिम्मेदारी यूनियन कार्बाइड सरकार को मुआवजा देने पर राजी हुई थी।
14 फरवरी 1990 – इंडियन एयरलाइंस का एक विमान बेंगलूर में एक गोल्फ कोर्स पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट को विमान का रनवे पहचानने में भूल हुई। विमान में सवार 146 लोगों में से 97 की मौत।
14 फरवरी 2005 -स्टीव चेन, चाड हर्ली और जावेद करीम ने वीडियो साझा करने के लिए ‘यू ट्यूब’ नाम की वेब साइट को पंजीकृत कराया और इसकी लोकप्रियता का आज यह आलम है कि हर महीने तकरीबन एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
14 फरवरी 2005 – नेपाल में लोकतंत्र खतरे में पड़ने के बाद ब्रिटेन और फ्रांस ने वहां से अपने राजदूतों को वापस बुलाया।
14 फरवरी 2005 – लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की बेरूत में एक कार बम विस्फोट में मौत।
14 फरवरी 2006- में आज ही के दिन न्यायाधीशों के विरोध में सद्दाम हुसैन भूख हड़ताल पर गए थे।
14 फरवरी 2008- आज के दिन ही नैया मसूद को 2008 में उनके कहानी संग्रह तऊस चमन की मैना के लिए ‘सरस्वती सम्मान’ दिया गया था।
14 फरवरी 2009- आज ही के दिन सानिया मिर्ज़ा ने पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया था।
14 फरवरी 2019 -जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों की बस पर बम हमले में 39 सुरक्षाकर्मियों की मौत और बहुत से घायल।
Leave a Reply