गुरुवार को कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंर्तगत ठाकुरगंज धर्मकांटा एनएच 327 ई के समीप सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टोटो में बैठे युवक के सिर पर जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया। उक्त घटना में जालमिलिक जनताहाट (कनकपुर) निवासी युवक मो नाजिर (उम्र 30 वर्ष) पिता मो नसीर बुरी तरह से घायल हो गए जबकि मृतक के गांव के ही एक युवक मो नवाब (उम्र 26 वर्ष) पिता – मो मुस्लिम मामूली रूप से घायल हुए। वहीं गंभीर रूप से घायल मो नाजिर को आनन – फानन में ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया किंतु युवक की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी ठाकुरगंज के चिकित्सक डॉ मो जावेद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर कर दिया। रेफर के बाद इलाज हेतु किशनगंज ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक मो नाजिर की मौत हो गई, इसकी पुष्टि सदर अस्पताल किशनगंज के चिकित्सकों ने की। समाचार लिखे जाने तक स्वजनों के मुताबिक मृतक के शव को उनके घर जालमिलिक लाया जा रहा था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मो नाजिर अपने लिए दुल्हन को देखने के लिए अपने स्वजनों एवं गांव के लोगों के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत सखुआडाली पंचायत के हारोभिट्टा गांव आया हुआ था। यहां के बाद वह ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक के समीप धर्मकांटा के सामने एक चाय दुकान से चाय पीने के बाद करीब तीन बजे ठाकुरगंज बाजार की ओर जा रहा था कि बहादुरगंज से सिलिगुड़ी की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात ट्रक ने टोटो से सटकर निकलते क्रम में टोटो में बैठे मो नाजिर के सिर पर ठोकर मार दी। मृतक के स्वजन ने बताया कि मृतक नई दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित एक होटल में मैनेजर का काम करता था और कुछ ही दिन पुर्व अपनी शादी के लिए गांव आया हुआ था कि उसके साथ ऐसा दर्दनाक हादसा घटा। स्वजनों ने बताया कि मृतक अपने माता पिता की दुसरी संतान है, उसे मात्र एक भाई मो कादिर ही है। वहीं युवक की असामयिक मृत्यु पर उनके माता, पिता, भाई व स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में गम का माहौल छाया हुआ है। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी मृतक के स्वजनों अथवा किन्हीं के द्वारा कुर्लिकोट पुलिस को नहीं दी गई है। प्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंर्तगत ठाकुरगंज धर्मकांटा एनएच 327 ई के समीप सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टोटो में बैठे युवक के सिर पर जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया। उक्त घटना में जालमिलिक जनताहाट (कनकपुर) निवासी युवक मो नाजिर (उम्र 30 वर्ष) पिता मो नसीर बुरी तरह से घायल हो गए जबकि मृतक के गांव के ही एक युवक मो नवाब (उम्र 26 वर्ष) पिता – मो मुस्लिम मामूली रूप से घायल हुए। वहीं गंभीर रूप से घायल मो नाजिर को आनन – फानन में ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया किंतु युवक की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी ठाकुरगंज के चिकित्सक डॉ मो जावेद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु किशनगंज रेफर कर दिया। रेफर के बाद इलाज हेतु किशनगंज ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक मो नाजिर की मौत हो गई, इसकी पुष्टि सदर अस्पताल किशनगंज के चिकित्सकों ने की। समाचार लिखे जाने तक स्वजनों के मुताबिक मृतक के शव को उनके घर जालमिलिक लाया जा रहा था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मो नाजिर अपने लिए दुल्हन को देखने के लिए अपने स्वजनों एवं गांव के लोगों के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत सखुआडाली पंचायत के हारोभिट्टा गांव आया हुआ था। यहां के बाद वह ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक के समीप धर्मकांटा के सामने एक चाय दुकान से चाय पीने के बाद करीब तीन बजे ठाकुरगंज बाजार की ओर जा रहा था कि बहादुरगंज से सिलिगुड़ी की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात ट्रक ने टोटो से सटकर निकलते क्रम में टोटो में बैठे मो नाजिर के सिर पर ठोकर मार दी। मृतक के स्वजन ने बताया कि मृतक नई दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित एक होटल में मैनेजर का काम करता था और कुछ ही दिन पुर्व अपनी शादी के लिए गांव आया हुआ था कि उसके साथ ऐसा दर्दनाक हादसा घटा। स्वजनों ने बताया कि मृतक अपने माता पिता की दुसरी संतान है, उसे मात्र एक भाई मो कादिर ही है। वहीं युवक की असामयिक मृत्यु पर उनके माता, पिता, भाई व स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में गम का माहौल छाया हुआ है। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी मृतक के स्वजनों अथवा किन्हीं के द्वारा कुर्लिकोट पुलिस को नहीं दी गई है। प्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply