Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पौआखाली मेला ग्रॉउंड में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे एआईएमआईएम सदर अससुद्दीन ओबेसी।

सारस न्यूज, पौआखाली।

नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत मेला ग्रांउड में एआइएमआइएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देश के वर्तमान हालात सहित आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध बरसे। जहां इस जनसभा में हजारों कि तादाद में स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।


वही मौके पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमौर विधायक सह एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा सभी समुदाय के लोगों कि सरकारी नौकरी सहित उनके लाभों को छीनने का कार्य किया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार स्वयं सत्ता के लालच में महागठबंधन का साथ छोड़कर भाजपा के साथ गठबंधन कर लिए वही वे दूसरे को भाजपा कि बी टीम कहने से बाज नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि जनता जाग चुकी है एवं आगामी लोकसभा चुनाव में जनता अपना फैसला स्वयं महागठबंधन एवं भाजपा को हराकर दे देगी।
वही एआइएमआइएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के किसानो की दयनीय हालात की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार कि है और इसी के गोद में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जाकर बैठ गए हैं वही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जाति जनगणना कर बिहार वासियों के साथ धोखाधड़ी की गई है। जाति जनगणना के अनुसार गरीब अति पिछड़ा दलित समाज को सरकारी नौकरी से दूर रखने का कार्य नितीश सरकार ने की है। अगामी लोक सभा चुनाव को लेकर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने क्षेत्र के लोगों से एआइएमआइएम पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की मांग की। वही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया एवं कहे कि आज वह स्वयं नितीश कुमार के चक्कर में पड़कर धोखा खा चुके हैं। वही पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल , पार्टी वरिष्ठ नेता इसाक आलम, पार्टी के जिला अध्यक्ष हैबर बाबा, जिला महा सचिव राहिल अख्तर , तौहीद आलम, मो० शमीम अख्तर, मासूम रेजा, डॉ तौसीफ आलम सहित सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मंच में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *