Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर सभी सीएससी संचालक एवं जनप्रतिनिधियों कि बैठक हुई आहूत।

सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सभागार कक्ष में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी कि अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर सभी सीएससी संचालक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आहूत कि गई। जहां बैठक में उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजनो को इस योजना का अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। जहां उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मुख्य रूप से बढ़ई, सोनार, नाइ, शिल्पकार सहित जाल निर्माता एवं अन्य कई प्रकार के कार्य कर रहे लोगों को इस योजना के तहत पूर्व में प्रशिक्षण सरकार कि ओर से दि जाएगी साथ ही साथ प्रशिक्षण के दौरान ही 15 हजार रूपए कि टूल किट खरीद दारी हेतु कूपन भी उपलब्ध कराई जाएगी एवं प्रशिक्षण उपरांत एक लाख तक कि राशि का लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें एवं उनके रोजगार में वृद्धि हो सकें। जिसके तहत उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएससी केंद्रों में ऑनलाइन अप्लाई कि सुविधा उपलब्ध है। जिसके पश्चात संबंधित पंचायत के मुखिया के द्वारा आवेदक कि जांच पड़ताल कर विभाग को सूचित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधक धनजय कुमार, बीपीआरओ बहादुरगंज, मुखिया संघ के अध्यक्ष मो रफीक आलम, झींगाकाटा पंचायत के मुखिया रामानंद सिंह, भाटाबारी पंचायत के मुखिया मिश्कात आलम, गांगी पंचायत के मुखिया लड्डन आलम, वार्ड सदस्य किशलय सिन्हा, सीएससी संचालक जयदेव सिन्हा, इमरान आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *