Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के दोगच्छी हाट में अगलगी से 8 दुकान जल कर हुआ राख, दुकानों में रखे लाखों रुपए का सामान जलने से पहुंचा आर्थिक नुकसान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत छैतल पंचायत के दोगच्छी हाट में मंगलवार की देर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे अगलगी की घटना में आठ दुकानो व एक गोदाम जल कर राख हो गया। इन दुकानों में देर रात अचानक आग लगने से दुकानों में रखे लाखों रुपए का सामान भी जलकर खाक हो गया।

छैतल पंचायत के स्थानीय सरपंच अब्दुल रज्जाक ने अगलगी की उक्त घटना के संबंध में बताया कि देर रात्रि करीब साढ़े 12 बजे मो आबिद के दुकान व गोदाम मे आग लग गई। जिसके बाद उसके समीप स्थित चाय दुकान में आग पकड़ ली। दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण जोरदार विस्फोट से अन्य छह दुकानों में आग लग गई। स्थानीय लोगो की नींद खुलने पर दुकानदारों के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वहीं स्थानीय लोगों की अगलगी की उक्त घटना की सूचना पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम अशरफी को दी। सूचना के बाद दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा। लेकिन जबतक दमकल गाड़ी व स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तबतक सभी दुकान में रखा समान जलकर राख हो गया। दुकानदारों में मुस्तफा आलम का दर्जी का दुकान, साजिद आलम का कोचिंग सेंटर, नौशाद आलम का जूता का दुकान, निवारण गणेश, हसीबुर्रहमान एवं मो करीम का सब्जी का दुकान, जाकिर आलम का चाय का दुकान एवं आबिद हुसैन का किराना दुकान जल कर राख हो गया।

वहीं बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष जवारूल हक के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए प्रशासन से उचित मुआवाजे की मांग की है।
इस दौरान सीओ सुचिता रानी, थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम असरफी, राजस्व अधिकारी अशोक झा, राजस्व कर्मचारी साजिद हुसैन आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया।
इस संबंध में सीओ सुचिता रानी ने बताया कि नियमानुसार अगलगी में आवासीय स्थलों का मुआवजा देने का प्रावधान है। दुकानदार दुकानों का इंश्योरेंस किए होंगे तो मुआवजा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *