• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

“वोट दो, वैक्सीन लो” की तर्ज पर मतदान केंद्रों पर किया जायेगा टीकाकरण

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में चौथे चरण का पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर को किशनगंज प्रखंड में किया जायेगा। प्रखंड के कुल 88332 मतदाता 10 मुखिया, 10 पंचायत समिति, 145 पंचायत सदस्य,123 पंच सदस्य, 02 जिला परिषद सदस्य के लिए वोट करेंगे | कोरोना महामारी के दौरान आयोजित किये जा रहे पंचायत चुनाव में जुटी लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को उनके मतदान केन्द्रों पर कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर अब लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। जिले में बुधवार को किशनगंज प्रखंड में प्रत्येक मतदान केंद्र में 120 भवनों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। लोकतंत्र के महापर्व में “वोट दो, वैक्सीन लो” की तर्ज पर प्रत्येक मतदाता जो अब तक टीकाकरण से वंचित है, उनका टीकाकरण किया जायेगा । इससे लोग एक साथ दो काम काम कर सकेंगे। एक हीं लाइन में खड़े होकर मतदान के बाद उसका टीकाकरण भी किया जा सकेगा। इस दौरान सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ ही जो व्यक्ति अभी तक पहली डोज से भी वंचित थे उसका ऑन द स्पॉट रजिट्रेशन कर टीकाकरण किया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मंजर आलम ने बताया जिस प्रकार चुनाव के समय लोगों को मत डालने की सहूलियत हो इसको लेकर मतदान केन्द्र निकट बनाये जाते हैं। उसी तर्ज पर लोगों को टीका लेने में सहूलियत हो, इसको देखते हुए मतदान केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिले में पंचायत चुनाव के दौरान टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों से 120 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक एएनएम टीकाकर्मी एवं एक सत्यापनकर्ता की नियुक्ति की गयी है। उनके पर्यवेक्षण के लिए 20 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गयें है। उन सभी मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें सुबह 7 बजे पहुंच कर मतदान के साथ टीकाकरण का भी कार्य करेगी। प्रत्येक व्यक्ति को टीका देने के लिए विभाग प्रयासरत सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कहा कि जिले के आखिरी व्यक्ति को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगे, इसे लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। अभी पंचायतों में अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। हालांकि इतना होने के बावजूद कुछ लोग ने समय पूरा होने के बावजूद कोरोना टीका की दूसरी डोज नहीं ली है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है । जो बचे हैं, उन्हें भी जल्द ही चिह्नित कर लिया जाएगा। ऐसे लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर इन्हें टीका की दूसरी डोज दी जाएगी। आने वाले सभी चरणों में मतदान केन्द्रों पर बनाया जाएगा कोविड टीकाकरण सत्र स्थल सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया आने वाले समय में जिले में चरणबद्ध तरीके से पंचायत चुनाव विभिन्न तिथियों को आयोजित किया जाना है। एक साथ 18+ लोगों को उनके मतदान केन्द्रों पर टीका लगाने से लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता आयेगी और वे कोविड-19 वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायेंगे। वहीं मतदान में काफी संख्या में ऐसे लोगों के आने की संभावना है जो अपनी पहली डोज ले चुके हैं और उन्हें दूसरी डोज लेने का समय आ चुका है। ऐसे में दूसरा डोज लगाने के लिए सामाजिक स्तर से लोगों को जागरूक करते हुए उनको दूसरी डोज लगायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *