बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव छब्बीस फरवरी को जन विश्वास यात्रा के क्रम में अररिया पहुंच रहे है जहां उनका रोड शो होना है। इसी की तैयारी को लेकर महागठबंधन दलों की बैठक शनिवार को डाक बंगला में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनीष यादव, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर, बामदल के नेता डॉक्टर कैप्टेन एस आर झा ,कांग्रेस अल्पसंख्यक। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, पूर्व सांसद सरफराज आलम, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मासूम रेजा, राजद के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, अविनाश आनंद ,युवा राजद जिला अध्यक्ष मुखिया बसीर उद्दीन,नौशाद आलम मोहतसिम अख्तर के अलावा बड़ी संख्या में महागठबंधन दलों के नेता शामिल हुए। राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया की छब्बीस फरवरी को तेजस्वी यादव दिन के दस बजे भरगमा, रानीगंज गितवास, रजोखर होते हुए बस स्टेंड अररिया होते हुए बाई पास के रास्ते जीरो माइल बैरागाछी, तारण, काकण और जोकीहाट होते हुए किशनगंज जिला प्रवेश करेंगे, उन्होंने बताया कि जिले में उनका रोड शो होगा जिसमे सड़क के दोनो किनारे पर मौजूद लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा,भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ सभा भी करेंगे उनकी यात्रा की सफलता को लेकर राजद ,कांग्रेस और वामदल के सभी नेता तैयारी में जुटे हैं
सारस न्यूज, अररिया।
बैठक में मौजूद गठबंधन दल के नेतागण।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव छब्बीस फरवरी को जन विश्वास यात्रा के क्रम में अररिया पहुंच रहे है जहां उनका रोड शो होना है। इसी की तैयारी को लेकर महागठबंधन दलों की बैठक शनिवार को डाक बंगला में आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनीष यादव, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर, बामदल के नेता डॉक्टर कैप्टेन एस आर झा ,कांग्रेस अल्पसंख्यक। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, पूर्व सांसद सरफराज आलम, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मासूम रेजा, राजद के जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू, अविनाश आनंद ,युवा राजद जिला अध्यक्ष मुखिया बसीर उद्दीन,नौशाद आलम मोहतसिम अख्तर के अलावा बड़ी संख्या में महागठबंधन दलों के नेता शामिल हुए। राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया की छब्बीस फरवरी को तेजस्वी यादव दिन के दस बजे भरगमा, रानीगंज गितवास, रजोखर होते हुए बस स्टेंड अररिया होते हुए बाई पास के रास्ते जीरो माइल बैरागाछी, तारण, काकण और जोकीहाट होते हुए किशनगंज जिला प्रवेश करेंगे, उन्होंने बताया कि जिले में उनका रोड शो होगा जिसमे सड़क के दोनो किनारे पर मौजूद लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा,भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ सभा भी करेंगे उनकी यात्रा की सफलता को लेकर राजद ,कांग्रेस और वामदल के सभी नेता तैयारी में जुटे हैं
Leave a Reply