फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ओवरब्रिज एनएच 57 समीप पावर हाउस के पास अज्ञात अपराधियों ने फुलकाहा बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक के कार को ओवरटेक कर 12 लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर ब्रांच मैनेजर ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया था। कांड के उद्भेदन के लिए एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरु सिराज के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा इस लूटकांड में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी महज एक सप्ताह में करते हुए सफलता हासिल की है। इसको लेकर एसपी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 फरवरी को बंधन बैंक की शाखा फारबिसगंज से फुलकाहा बंधन बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन अन्य साथी के साथ 12 लाख रुपये नगद लेकर अपने टाटा इंडिगो कार से फुलकाहा ब्रांच संध्या में जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर ओवरब्रिज के आगे पावर हाउस के पास एनएच 57 पर बाइक से आये अपराधियों ने शाखा प्रबंधक के कार को ओवरटेक करते रुपये से भरा बैग छिनतई कर फरार होने में सफल रहे। वहीं घटित लूटकांड की घटना के क्रम में कार को ओवरटेक करने के दौरान हथियार के भय से कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया था। जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। साथ ही एक अपराधी का भी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद कार पर सवार बंधन बैंक के तीन कर्मी व बाइक सवार एक अपराधी जख्मी हो गये। इसके बाद घटनास्थल से जख्मी अपराधी भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पुलिस की तत्परता से भाग रहे उक्त अपराधी को स्थानीय लोगों की मदद से मिली सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया था।
लूटकांड के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। प्राथमिकी कांड संख्या 139/24 के तहत गठित विशेष टीम ने अपराधियों की खोजबीन के लिए छापेमारी अभियान चलाया। गठित छापामारी टीम के द्वारा बंधन बैंक फारबिसगंज व बंधन बैंक से लेकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। साथ ही अपराधियों के भागने के दिशा में एनएच 57 पर पूर्णिया से लेकर अररिया व जोगबनी के साथ फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गों का करीब सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया व तकनीकी साक्ष्यों में हुए संकलन के आधार पर पश्चिम बंगाल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया। इसके बाद कांड का उद्भेदन संभव हो सका है। कांड उद्भेदन के क्रम में अररिया व पूर्णिया पुलिस के संयुक्त छापामारी में मास्टर माइंड मो जावेद सहित अन्य तीन अपराधियों को इस लूटकांड की घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं रुपये की बरामदगी व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापामारी अभियान जारी है।
लूटकांड अपराधियों में शामिल फारबिसगंज थाना के मझुआ वार्ड संख्या 09 निवासी दीपक कुमार मंडल पिता राजेश मंडल, पूर्णिया जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र जमाल चौक रंगपुरा निवासी मो शाहजहां मंसूरी पिता मो रईसउद्दीन मंसूरी, पूर्णिया जिला के मधुबनी थाना क्षेत्र अड़गड़ा चौक वार्ड संख्या 02 निवासी सोनू कुमार पासवान पिता उपेंद्र पासवान सहित दोनों जिला द्वारा चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान में पूर्णिया जिला के थाना मरंगा मिल्की निवासी मास्टरमाइंड मो जावेद पिता मो अजीम आलम को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक BR 38 एआर 9264, BR 01 एएस 1498, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल, संयुक्त छापामारी में मो जावेद के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल सहित लूटकांड के रुपये से 2.5 लाख रुपये में खरीदी गई एक आरवन फाइव बाइक को बरामद किया गया है। इस लूटकांड के उद्भेदन में फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज, फारबिसगंज थानाध्यक्ष सह पुनि राघवेंद्र कुमार सिंह, यातायात थानाध्यक्ष सह पुनि अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि अजीत कुमार, फारबिसगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सह पुअनि रौनक कुमार, परिक्ष्मान पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही नीरज कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार सहित फारबिसगंज थाना के रिजर्व गार्ड व टाईगर मोबाईल के सभी जवान शामिल हैं।
सारस न्यूज, अररिया।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ओवरब्रिज एनएच 57 समीप पावर हाउस के पास अज्ञात अपराधियों ने फुलकाहा बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक के कार को ओवरटेक कर 12 लाख रुपये छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर ब्रांच मैनेजर ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया था। कांड के उद्भेदन के लिए एसपी अमित रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरु सिराज के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा इस लूटकांड में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी महज एक सप्ताह में करते हुए सफलता हासिल की है। इसको लेकर एसपी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 फरवरी को बंधन बैंक की शाखा फारबिसगंज से फुलकाहा बंधन बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन अन्य साथी के साथ 12 लाख रुपये नगद लेकर अपने टाटा इंडिगो कार से फुलकाहा ब्रांच संध्या में जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर ओवरब्रिज के आगे पावर हाउस के पास एनएच 57 पर बाइक से आये अपराधियों ने शाखा प्रबंधक के कार को ओवरटेक करते रुपये से भरा बैग छिनतई कर फरार होने में सफल रहे। वहीं घटित लूटकांड की घटना के क्रम में कार को ओवरटेक करने के दौरान हथियार के भय से कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया था। जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। साथ ही एक अपराधी का भी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद कार पर सवार बंधन बैंक के तीन कर्मी व बाइक सवार एक अपराधी जख्मी हो गये। इसके बाद घटनास्थल से जख्मी अपराधी भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पुलिस की तत्परता से भाग रहे उक्त अपराधी को स्थानीय लोगों की मदद से मिली सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया था।
लूटकांड के बाद शाखा प्रबंधक द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। प्राथमिकी कांड संख्या 139/24 के तहत गठित विशेष टीम ने अपराधियों की खोजबीन के लिए छापेमारी अभियान चलाया। गठित छापामारी टीम के द्वारा बंधन बैंक फारबिसगंज व बंधन बैंक से लेकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। साथ ही अपराधियों के भागने के दिशा में एनएच 57 पर पूर्णिया से लेकर अररिया व जोगबनी के साथ फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गों का करीब सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया व तकनीकी साक्ष्यों में हुए संकलन के आधार पर पश्चिम बंगाल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहों पर छापामारी अभियान चलाया गया। इसके बाद कांड का उद्भेदन संभव हो सका है। कांड उद्भेदन के क्रम में अररिया व पूर्णिया पुलिस के संयुक्त छापामारी में मास्टर माइंड मो जावेद सहित अन्य तीन अपराधियों को इस लूटकांड की घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं रुपये की बरामदगी व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापामारी अभियान जारी है।
लूटकांड अपराधियों में शामिल फारबिसगंज थाना के मझुआ वार्ड संख्या 09 निवासी दीपक कुमार मंडल पिता राजेश मंडल, पूर्णिया जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र जमाल चौक रंगपुरा निवासी मो शाहजहां मंसूरी पिता मो रईसउद्दीन मंसूरी, पूर्णिया जिला के मधुबनी थाना क्षेत्र अड़गड़ा चौक वार्ड संख्या 02 निवासी सोनू कुमार पासवान पिता उपेंद्र पासवान सहित दोनों जिला द्वारा चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान में पूर्णिया जिला के थाना मरंगा मिल्की निवासी मास्टरमाइंड मो जावेद पिता मो अजीम आलम को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक BR 38 एआर 9264, BR 01 एएस 1498, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल, संयुक्त छापामारी में मो जावेद के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल सहित लूटकांड के रुपये से 2.5 लाख रुपये में खरीदी गई एक आरवन फाइव बाइक को बरामद किया गया है। इस लूटकांड के उद्भेदन में फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज, फारबिसगंज थानाध्यक्ष सह पुनि राघवेंद्र कुमार सिंह, यातायात थानाध्यक्ष सह पुनि अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि अजीत कुमार, फारबिसगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सह पुअनि रौनक कुमार, परिक्ष्मान पुअनि अमरेंद्र कुमार सिंह, सिपाही नीरज कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार सहित फारबिसगंज थाना के रिजर्व गार्ड व टाईगर मोबाईल के सभी जवान शामिल हैं।
Leave a Reply