फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते एसपी अमित रंजन व मौजूद अन्य पदाधिकारी-अधिकारी।

रक्तदान करते थानाध्यक्ष व मौजूद एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय व थानाध्यक्ष।
बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल में एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में जिला पुलिस की ओर से मानव जीवन के मूल्यों की रक्षा व जन जागरूकता अभियान को लेकर सदर अस्पताल में नि:शुल्क अपना रक्तदान किया गया। इस अवसर पर एसपी अमित रंजन सहित कई थाना व ओपी के थानाध्यक्ष, पुलिस अधिकारी व जवानों ने रक्तदान किया है। सदर अस्पताल के बल्ड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय फकरे आलम व फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर पुलिस कर्मी व वरीय पदाधिकारियों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया है। इस नि:शुल्क शिविर में जमा हुए रक्त को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया गया। जो आनेवाले जरूरतमंदों को जरूरत के समय रक्त मुहैया कराया जाएगा। रक्तदान के बाद एसपी अमित रंजन ने बताया कि पुलिस दिवस सप्ताह 2024 को लेकर जिला पुलिस की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत लहू हमारा जनसेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इमरजेंसी समय में रक्त की बहुत ज्यादा महत्ता होती है व आपातकाल स्थिति में लोगों की ऐसे नि:शुल्क शिविर में रक्तदान करने से उन्हें काफी सहायता मिलती है। इस शिविर में पुलिस के अधिकारी व जवान सभी ने अपना रक्तदान किया है व आमजनों को भी उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित किया है। एसपी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से जरूरत के समय जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने आमजनों से भी रक्तदान करने की अपील की है। मौके पर कई थाना व ओपी अध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।