• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में आज से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों का बनेगा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड।

सारस न्यूज, अररिया।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अयोग्य लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में मिलेगी बड़ी मदद।

जिले के 345665 परिवार के 162218 लोगों को योजना का मिलेगा लाभ।

जिला स्वास्थ्य समिति से जागरूकता रथ को किया रवाना।

जिले में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। अब वैसे राशन कार्डधारी जिनका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत योग्य लाभुकों की सूची में नाम नहीं है, उनके लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की बड़ी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत कार्ड भी आज से बनाया जायेगा। इस विशेष अभियान का शुभारंभ दो मार्च शनिवार से होगा। आयुष्मान भारत—प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर यानि वसुधा केंद्र पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की और से व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया योजना के तहत अब जिले के जिससे 345665 परिवार के 162218 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। विदित हो की जिले में 176,174 लोगों का अब तक कार्ड बनाया जा चुका है जिसमें पात्र लाभार्थी को इस योजना के तहत 5 लाख रु. प्रति वर्ष मुफ्त इलाज के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाती है। शत-प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति से शुक्रवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई है।
शत-प्रतिशत कार्ड बनाने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं सीएससी को दिया गया है निर्देश
सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने बताया की जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं विभागीय निदेशानुसार “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेता का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्माण कैम्प में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मियों एवं उपभोक्ताओं के बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। श्री कवि हसन, प्रबंधक, सीएससी को निर्देश दिया गया कि वे प्रखण्डवार/पंचायतवार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से सम्बद्ध ऑपरेटरों की सूची अविलंब उपलब्ध कराए ताकि दिनांक 02.03.2024 से प्रातः 08:00 बजे से आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से पंचायत में जागरूकता अभियान चलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक दिन संध्या 05:00 बजे तक अपने-अपने प्रखण्ड में आयुष्मान कार्ड से पंजीकृत हुए लाभार्थियों की संख्या अनुमंडल आपूर्ति प्रशाखा को उपलब्ध कराएंगे ताकि प्रतिवेदन संकलित कर जिला पदाधिकारी महोदय के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया जा सके।

सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने बताया केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। जिसे शत-प्रतिशत सफल बनाने में सभी की सहभागिता अनिवार्य है। खासकर पंचायती राज के प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उक्त कैंप में अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। जिले में अब तक इस योजना के अंतर्गत कुल 10 हजार से अधिक लाभुक ने इसका लाभ उठाया है।

योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा:

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने बताया कि जिले में अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिल सकेगा। किसी कारणवश जो राशनकार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं ले सके उन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा।जिसमे पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जाता है। योजना के सम्पूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से सम्बंधित गोल्डन कार्ड बना कर उपलब्ध करायी जाये।

जनप्रतिनिधि और स्वास्थ कार्यकर्ता भी करेंगे सहयोग:

सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया की जिला पदाधिकारी के निर्देश में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहें । इसके लिए पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करें। साथ ही कार्ड बनाने को लेकर जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी एवं कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगी । प्रखण्ड स्तर पर संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में चिन्हित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *