Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला ईकाई द्वारा द्वितीय डायसिस के तहत तीन दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का शुभारंभ, कोलकाता से आए केंद्रीय मुख्य प्रशिक्षक द्वारा आनंद मार्गियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को ठाकुरगंज नगर स्थित आनंद मार्ग जागृति स्कूल के प्रांगण में आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला ईकाई किशनगंज द्वारा द्वितीय डायसिस के तहत तीन दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज में साथ साथ रहने के लिए, मानवता वाद आदि विषयों पर चर्चा सेमिनार में हुई। समाज में फैली हुई विषमता, गरीबी, शोषण और अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के लिए प्रगतिशील उपयोगी तत्व बहुत ही सुंदर साधन आत्मसात करने हेतु सेमिनार की शुरुआत में आनंद मार्ग के संस्थापक आनंद मूर्ति के तैल्य चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया गया। त्रिदिवसीय धर्म सम्मेलन के प्रथम दिन ठाकुरगंज एवं जिला के समस्त आनंद मार्गी एवं उसके आसपास के आनंद मार्गियों ने प्रवचन का मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा नाम के वलम के 6 घंटे के अखंड संकीर्तन से हुआ। इसके बाद आनंद मार्गियों ने प्रभात संगीत, साधना, योगासन, पाञ्जन्य, ईश्वर प्रणिधान आदि गतिविधि की। कोलकाता से आए मुख्य केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य पुर्णदेवानंद अवधूत अवधूत (सेंट्रल ट्रेनर) ने कहा कि चींटियों के पास आँख नही होती पर चेतना से उन्हें सब पता चल जाता है इसी तरह, गरुड़, कुकुर, बिल्ली तथा अन्य पशु-पक्षी एवं प्राणियों को सब पता चल जाता है इसी तरह आनंद मार्गियों पता है कि उन्हें क्या करना है। आपातकाल के दौरान क्या करना है। आनंद मार्ग के शुरुआत में काफी कम संख्या में अनुयायी थे फिर आनंद मार्ग का सफर चलता रहा और आनंद मार्गियों की संख्या बढ़ती गई आज विश्व में ऐसा कोई शहर या गाँव नही है जहां आनंद मार्ग के मार्गी नही है।
उन्होंने कहा कि आनंद मार्ग एक अध्यात्मिक आंदोलन है। समाज में फैली हुई विषमता, गरीबी, शोषण और अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने के लिए प्रगतिशील उपयोगी तत्व बहुत ही सुंदर साधन हैं। समाज में फैली परमा प्रकृति मां है और परम पुरुष सब के पिता है।
इस मौके पर उक्त कार्यक्रम के व्यवस्थापक आचार्य नित्य लीलानंद अवधूत, आचार्य प्रज्ञानंद अवधूत, आचार्य लीलाधिशानंद अवधूत, आचार्य हरि प्रेमानंद अवधूत, आचार्य मनोशुद्धानंद अवधूत, अवधूतिका आनंद आनंदिता आचार्या, अवधूतिका आनंद तृप्ति सुधा आचार्या, अवधूतिका आनंद अभिध्याना आचार्या, जिला भुक्ति प्रधान सुमन भारती, प्रकाश मंडल, कृष्ण कुमार सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में आनंद मार्गी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *