सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चातर पंचायत से विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष (प्रथम) कुमार ऋषि राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें सूचना मिलते ही सदल बल के साथ छापेमारी करते हुए शराब कारोबारी चातर पंचायत निवासी शुभाशीष पिता सुधीर झा को विभिन्न ब्रांड के 20.86 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्होंने आरोपी शराब कारोबारी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही।