Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएए लागू होने पर पुलिस हाई अलर्ट, सीआइएसएफ जवान के साथ नगर थाना पुलिस ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च।

सारस न्यूज, अररिया।

पैदल फ्लैग मार्च में शामिल नगर थानाध्यक्ष, एसआई सहित दर्जनों सीआइएसएफ के जवान।

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) व आगामी लोकसभा चुनाव सहित त्यौहार से पूर्व एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में सीआइएसएफ के दर्जनों जवान व नगर थाना पुलिस फ्लैग मार्च निकाला। मंगलवार की संध्या 04 बजे से नगर थाना से होकर काली मंदिर, से चांदनी चौक होकर हॉस्पिटल रोड होते हुए जीरो माइल तक पैदल फ्लैग मार्च किया किया गया। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सीएए का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत पुलिस मुख्यालय से जो भी आदेश आया है। उसको जिला पुलिस से फॉलो कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी के साथ मीटिंग भी की गई है। बैठक में बताया गया है कि संवेदनशील स्थल पर सतर्क रहने के आवश्यकता है। ऐसे स्थलों का एसपी द्वारा भी लगातार अनुश्रवण किया जायेगा। इधर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पैदल फ्लैग मार्च नगर चौराहे व मुख्य बाजार में निकाला गया है। इससे असामाजिक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाए। यह पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जनता के लिए अपील है। क्षेत्रीय जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करनी की बात कही। मौके पर पैदल फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज, एसआई अंकुर व सोनाली कुमारी सहित दर्जनों सीआइएसएफ के जवान मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *