सारस न्यूज, अररिया।
अररिया बहादुरगंज मार्ग में एनएच 327 ई पर बेलवा पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 व नगर थाना पुलिस की टीम आक्रोशित लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया ले आई, जहां शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं मृत महिला की पहचान फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के तीरसकुंड पंचायत के समौल वार्ड संख्या 9 निवासी भोलानंद मंडल की 35 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे मृत महिला के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना को लेकर मृतक के पति भोलानंद मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी अपने मायके दियारी पंचायत के मजगामा से अपने बेटे सतीश कुमार के साथ बाइक के पीछे बैठकर शादी समारोह में शामिल होने चकई गांव जा रही थी। इसी दौरान बेलवा पुल के समीप बाइक असंतुलित हो गई, जिसके कारण पीछे बैठी रेखा देवी सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।

Leave a Reply