Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुल नहीं तो वोट नहीं, चुनावी माहौल में ग्रामीण जनता को हमेशा जाता है छला।

सारस न्यूज, अररिया।

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण नारेबाजी के साथ अपना दुखड़ा बताते हुए।

सदर प्रखंड अररिया अंतर्गत दियारी पंचायत के बघेला गांव वार्ड संख्या 05 में स्थानीय ग्रामीणों ने होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव माहौल में जमकर नाराबाजी करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। नारेबाजी करते ग्रामीणों द्वारा एक ही बात बार बार बोला जा रहा था। पुल नहीं तो वोट नहीं, मौजूद दर्जनों ग्रामीणों के साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार मंडल ने बताया कि यहां की जनता पिछले 10 वर्ष से बदहाल जिंदगी जी रही है। जब पंचायत से लेकर इस गांव में बाढ़ की त्रासदी आती है तो लोग बाजार, कोर्ट या ऑफिस चाहकर भी नहीं जा पाते हैं। गांव के हालात को देखकर आसपास, सगे संबंधी तक इस गांव में अपनी बेटी का शादी नहीं करवाना चाहता है। सूचना मिलने पर स्थानीय जिप सदस्य लालू यादव व वार्ड संख्या 05 के वार्ड सदस्य चमन बहरदार ने मौजूद लोगों को समझाया बुझाया व अतिशीघ्र उक्त जगह पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह से मिलकर पुल बनवाने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बावजूद भी ग्रामीण लोग अपनी बात पर अड़े रहे व चुनाव से पहले पुल नहीं तो वोट नहीं। सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार मंडल ने बताया कि इस बार चुनाव से पहले पुल नहीं बना तो हम सब अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे व चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी भी करेंगे। पुल के लिए भूख हड़ताल पर बैठने की जरुरत पड़े तो वह भी यहां की ग्रामीण जनता करने के लिए तैयार है। गांव से शहर के आवागमन के लिए पुल नहीं होने से रास्ता अवरुद्ध होता है। ग्रामीण लोग अपने बच्चों को आइआइटी व एनआइटी की पढ़ाई से दूर, प्राथमिक स्तर का शिक्षा भी नहीं दे पा रहे हैं। मौके पर ओम प्रकाश यादव, विनेश यादव, राजेंद्र बहरदार, राजेंद्र यादव, चितलाल बहरदार, करमचंद यादव, गिरानानंद यादव, तेतहर यादव, किशन यादव, रामानंद यादव, भुनेश्वर यादव, लट्टू बहरदार, गंगु बहारदार व तेतर बहरदार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *