देशी शराब के बनाने व बेचने की सूचना मिलने के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम जिले में लगातार ऑपरेशन ड्रोन अभियान चला रही है। इस दौरान ऑपरेशन ड्रोन अभियान में जिला उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सिमराहा ओपी क्षेत्र के खवासपुर सहित पोठिया, त्रिसकुंड के संथाली बस्ती में ड्रोन की मदद से छापेमारी की गई। जानकारी देते इएसआइ कमलेश कुंदन पंडित ने बताया कि छापेमारी में 2500 लीटर जावा पास गुड़ व 12 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन ड्रोन में मिट्टी के नीचे दबाकर रखे गए जावा गुड़ को जब्त कर नष्ट किया गया। हालांकि इस मामले में कोई शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी घर से फरार होने में सफल रहे हैं. मौके पर उत्पाद विभाग के कई अधिकारी सहित सदल बल जवान मौजूद थे.
सारस न्यूज, अररिया।
बरामद शराब के उत्पाद विभाग के अधिकारी।
देशी शराब के बनाने व बेचने की सूचना मिलने के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम जिले में लगातार ऑपरेशन ड्रोन अभियान चला रही है। इस दौरान ऑपरेशन ड्रोन अभियान में जिला उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सिमराहा ओपी क्षेत्र के खवासपुर सहित पोठिया, त्रिसकुंड के संथाली बस्ती में ड्रोन की मदद से छापेमारी की गई। जानकारी देते इएसआइ कमलेश कुंदन पंडित ने बताया कि छापेमारी में 2500 लीटर जावा पास गुड़ व 12 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन ड्रोन में मिट्टी के नीचे दबाकर रखे गए जावा गुड़ को जब्त कर नष्ट किया गया। हालांकि इस मामले में कोई शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी घर से फरार होने में सफल रहे हैं. मौके पर उत्पाद विभाग के कई अधिकारी सहित सदल बल जवान मौजूद थे.
Leave a Reply