सारस न्यूज, अररिया।
बरामद शराब व कारोबारी के साथ उत्पाद विभाग पुलिस की टीम।
जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर 20 लीटर देशी शराब के साथ 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला उत्पाद विभाग के अधिकारी में शामिल इएसआइ कमलेश कुंदन पंडित ने बताया कि जिले में विभिन्न जगह उत्पाद पुलिस टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें 20 लीटर देशी शराब के साथ 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।