
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने एक महीने बाद चोरी के मामले में दो चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद मोती है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तुलसी नगर इलाके में एक सरकारी प्रोजेक्ट के तहत तीन टोटो को काम पर लगाया गया था। इस दौरान टोटो की बैटरी, मोटर और सरकारी प्रोजेक्ट की कुछ समान की चोरी हो गई थी। जिसके बाद थाने में 31 जनवरी को चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच करते हुए बीती रात तुलसी नगर से फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने झंकारमोड़ स्थित एक कबाड़ दुकान के मालिक मोहम्मद मोती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज दोनों आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।