शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व एएनएम के लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में दोषी डॉक्टर व एएनएम पर करवाई करने के मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं परिजनों ने एएनएम और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार से लिखित शिकायत कर एएनएम और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग है। मिली जानकारी के अनुसार भातगांव गलगलिया सहनी टोला निवासी पिता कमल सहनी के पुत्र शिवरतन सहनी ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि 16 मार्च को मैने अपनी पत्नी फुल कुमारी उम्र (35) को प्रसव पीड़ा होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज में भर्ती कराया।उसी दिन डॉक्टर ने उसे घर वापस जाने को कहा और बताया कि जब दर्द होगा तभी अस्पताल लाना वहीं जब दोबारा 17 मार्च की रात 12 बजे दर्द शुरू हुआ तो हम फिर उसे स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जिस समय स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम सबिता कुमारी ड्युटी के दौरान सोई थी। जब हम लोगों ने उन्हें नींद से जगाया तो हम लोग साथ दुर-व्यवहार करने लगी। वहीं 18 मार्च की सुबह 5:55 मिनट के करीब मेरी पत्नी नवजात शिशु को जन्म दिया। जिसके 15 मिनट के बाद एएनएम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस पूरे मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाएगी।