Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण व फिंगर ट्रेस पेपर के साथ 02 साइबर अपराधी गिरफ्तार।

सारस न्यूज, अररिया।

जानकारी देते एसपी अमित रंजन व मौजूद एसडीपीओ व अन्य।

जिले में बीते दिनों हुए साइबर क्राइम में महलगांव थाना पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इससे पूर्व 18 जनवरी को नगर थाना पुलिस ने जीरो माइल स्थित एक लॉज से तीन शातिर अपराधी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया था। पुनः जिला पुलिस साइबर अपराधी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बोरेल में कुछ साइबर अपराधकर्मी लैपटॉप व फिंगर डिवाइस के माध्यम से जमीन के केवाला पर स्थित फिंगर प्रिंट को स्कैन कर आधार नंबर प्राप्त करते हुए गुगल के माध्यम से फिंगर छाप प्राप्त व्यक्त्ति का बैंक डिटेल प्राप्त कर मोटी रकम को फ्रॉड कर अपने बैंक खाता पर रुपए की राशि उड़ा ले जा रही है। इस गुप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में महलगांव ओपी अध्यक्ष कनकलता व अन्य पुलिस के साथ एक विशेष टीम का गठन कर ग्राम बोरेल में छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में संजय कुमार पिता जाबुल विश्वास के घर से एक लेपटॉप बैग जिसमें एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, एक स्मार्ट फोन, ट्रेस पेपर पर बना फिगर प्रिंट का 20-20 पीस का 06 बंडल बरामद किया गया। वहीं मुरलीधर पिता सदानंद विश्वास के घर से मोबाइल सेट, ट्रेस पेपर पर बना फिंगर प्रिंट 02 बंडल, प्रत्येक 35-35 पिस व 02 बंडल जिसमें 20-20 पिस बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इसके ग्रुप में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिसकी पहचान कर ली गई है। उनके विरूद्ध कार्रवाई की जारी हैं। इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, महलगांव ओपी अध्यक्ष कनकलता, पुअनि विजय कुमार, पुअनि कुंदन कुमार सहित महलगांव ओपी में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *