सारस न्यूज, अररिया।
जानकारी देते डीआइजी विकास कुमार, मौजूद एसपी व अन्य।
पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला पुलिस केंद्र का निरीक्षण किया। पुलिस केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं में जीपी, मैगजीन, वाहन, रक्षित कार्यालय, पेंशन, विभागीय कार्रवाई शाखा के अलावा अन्य शाखाओं का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को केंद्र से संबंधित विभागीय शाखा में व्याप्त सभी प्रकार की समस्याओं को समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वैसे तो विभागीय निरीक्षण का कार्य संतोषप्रद रहा। लेकिन कुछ बिंदुओं पर और तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर सतीश कुमार सिंह से लाइन के विभिन्न शाखाओं की भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी प्रकार के अभिलेखों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सार्जेंट मेजर को आवश्यक कार्य आदेश दिया। साथ ही मौजूद एसपी अमित रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व अधिकारी के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि अररिया पुलिस केंद्र के अभिलेख का निरीक्षण किया गया है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के एसपी अमित रंजन सहित सदर एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी के साथ एक बैठक की गई है। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डीआइजी ने बताया कि जिला पुलिस केंद्र के विभिन्न शाखाओं का समीक्षा की गई व निरक्षण किया गया है। सभी शाखा प्रभारी से आवश्यक पूछताछ की गई। मौके पर बैठक में मुख्य रूप से एसपी अमित रंजन, एएसपी सह सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, मुख्यालय डीएसपी फकड़े आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, सार्जेंट संतोष कुमार राय सहित नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुलिस लाइन के सभी वरीय व कनीय पदाधिकारी, कर्मी, दर्जनों सशस्त्र सीमा बल मौजूद थे।