सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर किशनगंज एसपी सागर कुमार के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किशनगंज मुख्यालय के विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मद्य निषेध अधिनियम के तहत किशनगंज उत्पाद विभाग टीम के द्वारा लगातार शराब तस्करों के विरोध कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ब्लॉक चौक से 7.5 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति रविशंकर कुमार एवं रामपुर चौक से 100 मिलीग्राम शराब के साथ एक व्यक्ति अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों का अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर मध निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी और पश्चिम बंगाल की ओर से शराब का सेवन करके आ रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
