सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
वोटर कार्ड बनवाने जा रहे एक बांग्लादेशी युवक को बीएलओ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बांग्लादेशी युवक का नाम गौतम मंडल है। वह बांग्लादेश का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी युवक बुध सिंह जोत 27/21 के बीएलओ तपन कुमार सिंह के पास वोटर कार्ड बनवाने के लिए गए हुए थे।उसी दौरान बीएलओ ने उक्त बांग्लादेशी युवक के आधार कार्ड व पैन कार्ड में पिता का नाम हराधन मंडल है। इसके बाद बीएलओ तपन कुमार सिंह ने हराधन मडंल से पूछा कि गौतम मंडल नाम का कोई युवक आपका बेटा है तो हराधन मडंल ने कहा गौतम मंडल का नाम का उसका कोई बेटा नहीं है। उसका तीन ही बेटा है। जिसका नाम आनंद मंडल ,किसान मंडल व निवाय मंडल है। इसके बाद बीएलओ ने इसकी सूचना खोरीबाड़ी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और बांग्लादेशी युवक गौतम मंडल को गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाना ले गया।

बांग्लादेशी युवक गौतम मंडल ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। लेकिन उसका पिता का नाम हराधन मडंल है,जो बांग्लादेश का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार
उक्त बांग्लादेश युवक भारत आकर पहले दलाल के माध्यम से आधार और पैनकार्ड बनाने के बाद युवक ने 2015 में दोबारा जन्म प्रमाण पत्र बनाया था और वह 15 साल से भारत में रह रहा है।
