सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद सुलेमान हक है। वह प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सुलेमान चंपासारी अंचल इलाके में आग्नेयास्त्र लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। लेकिन प्रधान नगर थाने की पुलिस को इसकी भनक लगते ही देर रात पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी को चंपासारी अंचल से संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से वन शटर बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गैर कानूनी तरीके से आग्नेयास्त्र रखना और अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार लेकर रात में घूमने का मामला दर्ज करने के बाद सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।
