सारस न्यूज, अररिया।
30.6 लाख रुपए की स्मैक व 53 हजार रुपए नगद के साथ नशे के चार सौदागर गिरफ्तार।
गिरफ्तार स्मैक कारोबारी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन व अन्य।
जिले में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के नेतृत्व में सभी थाना में नशा कारोबारी के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाकर धड़-पकड़ जारी है। जिसमें कई शराब कारोबारी को भी विदेशी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी दौरान पलासी थाना पुलिस ने भी 04 नशा कारोबारी को 308 ग्राम स्मैक के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि यह गिरफ्तारी जिले में स्मैक के साथ अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि यह बड़ी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। उनको मिले गुप्त सूचना के तुरंत बाद ही उनके निर्देश पर एएसपी सह एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में पलासी थानाध्यक्ष पुनि मिथिलेश कुमार व गठित टीम के अन्य सदस्यों द्वारा थाना क्षेत्र के बनखत्ता चौक पर चंदन गोस्वामी के मिठाई दुकान पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के क्रम में 04 स्मैक कारोबारी को रंगेहाथों स्मैक व अन्य सामग्री के साथ तुरंत गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि स्मैक कारोबारी में मौजूद पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ कलियागंज वार्ड संख्या 11 निवासी सन्नी कुमार साह (30) पिता स्व अशोक साह, बढौली वार्ड संख्या 13 निवासी अनील कुमार यादव पिता अरुण यादव, सोहंदर वार्ड संख्या 01 निवासी चंदन गोस्वामी पिता देवानंद गोस्वामी व बेलगच्छी वार्ड संख्या 07 निवासी ऋषि कुमार चौधरी पिता अरूण चौधरी को 308 ग्राम स्मैक जिसका बाजार अनुमानित मूल्य करीब 30 लाख 60 हजार रुपए, नगद 53 हजार 700 रुपए, 04 मोबाइल व 02 बाइक सहित स्मैक बिक्री का कारोबार करते हुए चारो कारोबारियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि 27 मार्च को हुए इस छापेमारी के बाद पलासी थाना में चारों नशा कारोबारियों पर प्राथमिकी कांड संख्या 110/2024 दर्ज करते हुए विभिन्न धाराओं के साथ एनडीपीएस एक्ट व 120 (बी) भादवि के अंतर्गत सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी कुमार साह का 03 लाख रुपए व अनिल कुमार यादव का 1.5 लाख रुपए बैंक खाता से फ्रिज किया गया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी सन्नी कुमार साह का पलासी थाना में कांड संख्या 11/21, 152/21 व ऋषि कुमार चौधरी का पलासी थाना में कांड संख्या 66/24 का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार सहित पुनि सह पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि नागेंद्र कुमार, सिपाही संख्या 322 आलोक कुमार व बीएचजी दिलीप पंडित मौजूद थे।