नगर थाना पुलिस व डीआईयू की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से विदेशी शराब का खेप बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी 74 एम 7925 कार की जब मौजूद नगर पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो कार में विदेशी शराब में विभिन्न तीन ब्रांड के 375 एमएल के 155 बोतल बरामद हुए। इसके बाद बरामद 58.125 लीटर शराब के साथ कार को नगर थाना लाया गया। हालांकि इसमें शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सारस न्यूज, अररिया।
बरामद शराब के साथ नगर थाना के महिला पुलिस एसआई।
नगर थाना पुलिस व डीआईयू की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से विदेशी शराब का खेप बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बंगाल रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी 74 एम 7925 कार की जब मौजूद नगर पुलिस टीम द्वारा जांच की गई तो कार में विदेशी शराब में विभिन्न तीन ब्रांड के 375 एमएल के 155 बोतल बरामद हुए। इसके बाद बरामद 58.125 लीटर शराब के साथ कार को नगर थाना लाया गया। हालांकि इसमें शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Leave a Reply