Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोकसभा चुनाव को लेकर एनएच 57 पर चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान।

सारस न्यूज, अररिया।

लोकसभा चुनाव को लेकर आरएस थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा एनएच 57 पर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक व यातायात थाना पुलिस भी शामिल थे। जिन वाहनों को पकड़ा गया उसमें वैध कागजात नहीं रहने की स्थिति में दो पहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया। वहीं दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि जो लोग वाहन नियमों का पालन नहीं करेंगे। उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में रुपये, शराब व अन्य कई सामग्री की आवाजाही न हो। इसपर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। मुख्य रूप से चुनाव में शराब खपाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान बस, ट्रक, कार, बाइक से सभी आने-जाने वाले लोगों की गाड़ी की डिक्की व जरूरी कागजात की बारीकी से जांच किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना व असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी अमित रंजन के निर्देशानुसार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराया जा सके। यह अभियान लगातार जिले के सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे पर भी चलाया जा रहा है। इस वाहन जांच अभियान में एएसपी सह एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष, यातायात थाना पुलिस, नगर थाना के एसआई अंकुर व शिल्पा कुमारी सहित दर्जनों सशस्त्र-बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *