Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक महिला घायल।

सारस न्यूज, अररिया।

सदर अस्पताल में इलाजरत पूर्णिया निवासी घायल महिला व उसके परिजन।

अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 03 में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक पक्ष के लोग में शामिल एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला के घायल होने के बाद उसके परिजन ने फौरन सदर अस्पताल लाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने ऑक्सीजन लगाकर अन्य इलाज किया। वहीं घायल महिला के साथ मौजूद परिजन में शामिल उनकी पुत्री व अन्य ने बताया कि उक्त जमीन का हिस्सा के दौरान परिजन में शामिल जमीन मालिक ने पूर्व में ही 06 भाग कर दिया गया था। जिसमें एक हिस्सा पांच पुत्र को देते हुए एक हिस्सा पुत्री को भी दिया। बाद में पुत्री को दिए एक हिस्सा पर जबरन ललिता देवी पति स्व श्रीकांत गुप्ता, उसके पुत्र सुमित गुप्ता, सुनीता कुमारी व शालू कुमारी द्वारा जबरन मकान का काम कराया जा रहा है। जो कि गलत है जबकि घायल पक्ष की महिला पूर्णिया के चित्रवाणी रोड भट्टा बाजार निवासी ललिता देवी पति स्व राजेंद्र साह का जमीन के एक हिस्सा पर वसीयत नामा के अनुसार पूर्णत हक बनता है। वहीं उन लोगों ने बताया कि दूसरे पक्ष की आरएस थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 03 निवासी ललिता देवी पति स्व श्रीकांत गुप्ता को पूर्व में ही आरएस थाना में लगे जनता दरबार में सीओ द्वारा, थानाध्यक्ष द्वारा व नगर परिषद द्वारा पूर्णिया निवासी के जमीनी हिस्से पर कोई कार्य नहीं करने कहा है। बार-बार पंचायती होने के बावजूद पीठ पीछे उक्त जमीनी हिस्से पर घर बनाने लगते हैं। इसी दौरान रविवार को मजदूर लगाकर पूर्णिया निवासी जमीन मालिक घायल महिला के जमीनी हिस्से पर घर बनाने का कार्य जारी था। जिसमें मालूम चलने पर पूर्णिया से आकर जब घर का चल रहे कार्य में लिंटर बनने को रूकवाया गया तो स्थानीय आरएस निवासी ललिता देवी व उसके पुत्र पुत्री ने पूर्णिया निवासी के साथ काफी मारपीट की व बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। इधर आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। लेकिन घायल पूर्णिया निवासी महिला या स्थानीय निवासी महिला के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *