राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बंगाल के रायगंज से अपहरण हुई नाबालिग युवती को बंगाल पुलिस ने सदर थाना के पुलिस की मदद से किशनगंज से बरामद किया है वहीं अपहरण करने वाले अपहरण कर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायगंज थाना की पुलिस अपहरण हुई नाबालिग लड़की की तलाश में सोमवार को किशनगंज सदर थाना पहुंच कर सदर थाने की पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र के भेड़ियाडांगी वार्ड नंबर 2 स्थित एक घर में छापेमारी कर नाबालिक युवती को बरामद कर लिया वहीं नाबालिक को अपहरण करने वाले युवक गोविंद कुमार पंडित पिता कमलेश पंडित को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं बंगाल पुलिस ने बरामद नाबालिक और गिरफ्तार युवक को अपने साथ सदर थाना ले आए और अग्रिम कार्रवाई करते हुए अपने साथ रायगंज लेकर चले गए। वही रायगंज थाना से किशनगंज आई पुलिस पदाधिकारी अंतरा ने बताई रायगंज थाना में 23 मार्च को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद बंगाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की अनुसंधान शुरू की अनुसंधान के दौरान नाबालिक किशनगंज के भेड़िया डांगी स्थित अप्रथामिकी अभियुक्त गोविंद कुमार पंडित के ठिकाने पर होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम किशनगंज पहुंच कर सदर पुलिस की मदद से छापेमारी कर नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल नाबालिक का 20 मार्च को रायगंज से अपहरण हो गया था काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नाबालिक नहीं मिला तो नाबालिक की मां ने रायगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।