• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्रेन में जन्म:- महिला ने बालक को दिया जन्म, सहयात्री ने नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली अवध असाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 15910 में एक अनोखी घटना घटी। ट्रेन में ही एक महिला ने आज 2 अप्रैल को शाम के 4 बजे किशनगंज के समीप एक बच्चे को जन्म दिया। संयोगवश ट्रेन के उस शयनयान कोच में दो नर्स भी यात्रा कर रही थीं, बच्चा उल्टा पैदा होने के बावजूद, उन लोगों ने छोटी ऑपरेशन के द्वारा सुरक्षित प्रसव को अंजाम दिया। नर्सों की कुशलता और सहायता ने इस असामान्य परिस्थिति को संभाला। जच्चा-बच्चा को किशनगंज में सुरक्षित रूप में उतारा गया और रेल पुलिस भी तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। महिला दिल्ली से घर (किशनगंज) आ रही थी। महिला को पहले से दो बच्चे हैं, एक 8-9 माह का तथा दूसरा बच्चा करीब 3 साल का है। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट किशनगंज स्टेशन पर रुकी रही। यह घटना दिखाती है कि आजकल की तकनीकी उन्नति के बावजूद, जगह-जगह माताओं को यात्रा करते समय आपात स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, प्रत्येक रेलगाड़ी में कम से कम एक नर्स की नियुक्ति होना चाहिए, ताकि यात्रियों को आपात स्थितियों में सहायता और सुरक्षा की सुविधा मिल सके। नर्सों की उपस्थिति यात्रियों के सुरक्षित परिवहन के लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *