राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज बहादुरगंज रोड डे-मार्केट चौक के समीप एक खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। इस दौरान बाइक पर सवार शिक्षक मोहम्मद ताहिर आलम पदमपुर निवासी और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज हेतु आनन- फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान रास्ते में ही शिक्षक ताहिर आलम की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उचित इलाज करते हुए स्थिति को नाजुक देख हाई सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार मृतक शिक्षक ताहिर आलम अपनी पत्नी के साथ लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग के लिए किशनगंज गए थे और ट्रेनिंग कर वापस मंगलवार की संध्या अपने घर पदमपुर से जा रहे थे कि रास्ते में यह घटना हो गई।