राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रथम वर्ग के बच्चे विवेक कुमार बस पर चढ़ने के दौरान गिरकर घायल हो गया। वहीं घायल अवस्था में स्कूल के कर्मी ने घायल बच्चे को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया। वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उचित इलाज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल का छुट्टी होने के बाद बच्चे बस पर चढ़कर अपने घर मस्तान चौक जाने के लिए स्कूल बस पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर पड़ा जिससे बच्चा घायल हो गया।