सारस न्यूज नेटवर्क, ठाकुरगंज।
अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई पर, मोहन धर्म काँटा के पास ई-रिक्शा ने एक खड़ी ट्रक को जोरदार ठोकर मार दिया।
दुर्घटना में रिक्शाचालक का सिर फट गया। साथ ही दो महिला और एक बालक के भी घायल होने की खबर है।
