
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के दाराबक्स में निर्माणाधीन लोहे के पुल पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक युवक की मौत, तीन युवक घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चार युवक एक बाइक से नक्सलबाड़ी से बुढागंज जा रहे थे। उसी वक्त बाइक निर्माणाधीन लोहे के पुल पर लगे बैरिकेड से टकरा गई। जिसके चलते बाइक नदी में गिर गई। घटना में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सुचना पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक की चोट गंभीर होने की वजह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।