सारस न्यूज़, अररिया।
प्रशस्ति पत्र के साथ छात्र-छात्राएं, प्रधानाध्यापक व शिक्षक।
अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नाई टोला फुलवाड़ी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानाध्यापक सागर कुमार झा की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह, शिक्षक, अभिभावक गोष्टी सह स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रनारायण भारती ने किया। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 02 के छात्रों से लेकर कक्षा 05 तक के बच्चों को प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वाले छात्रों में कक्षा 05 के प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार, आयुष कुमार, कक्षा 04 के छात्रों में अनुपम कुमार, सुप्रिया कुमारी, रामकृष्ण ठाकुर, कक्षा 03 के छात्रों में आंचल कुमारी, संध्या कुमारी, अनोखा कुमारी, कक्षा 02 के छात्रों में गौतम कुमार, शुभम कुमार, बैद्यनाथ राम शामिल हैं। मौके पर स्कूल की शिक्षिका शिवानी सिंह, शिक्षक निखिल झा, विद्यालय अध्यक्ष गीता देवी, स्कूल सचिव चिंता देवी, विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं व अभिभावक में मुरली ठाकुर, नवीन कुमार, सूर्यनारायण भारती, किशोर दास, विजय मंडल, धर्मानंद मंडल, गंगा सरदार, युगेश मंडल, गुंजा देवी, मीना देवी, बबीता देवी, पुष्पा देवी, पार्वती देवी, बीणा देवी, सपना देवी, जुली देवी, रीना देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे