सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मात्र एक घंटे के दौरान व्यवसायी को उसका खोया हुआ लाखों रुपए का मोबाइल फोन वापस लौटा दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंपासारी स्थित एक मोबाइल दुकान से करीब एक लाख तीस हजार रूपए की प्रीमियम मोबाइल फोन ऑर्डर के बाद डिलीवरी के लिए जा रहा था। इस दौरान गलती से डिलीवरी बॉय की गाड़ी से मोबाइल फोन सड़क पर गिर गया। जो एक युवक के हाथ लग गई। घटना के बाद दुकान मालिक द्वारा फोन की तलाश शुरू की गई, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद दुकान मालिक प्रधान नगर थाना पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए रात को गुम हुए लाखों के मोबाइल फोन को महज एक घंटे में बरामद कर दुकान मालिक को लौटा दिया। फोन वापस पाकर उसके दुकान मालिक काफी खुश हुए। इसके साथ ही तत्परता के साथ किए गए काम के लिए प्रधान नगर थाने की पुलिस का धन्यवाद दिया।