Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया के लाल ने प्रथम बार में ही निकाला यूपीएससी की परीक्षा, लाया 294 वां रैंक।

सारस न्यूज़, अररिया।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए। इस परीक्षा में अररिया के लाल सूरज कुमार ने 294 वां रैंक हासिल किया है। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किए आइएएस अधिकारी सूरज कुमार जिला मुख्यालय अररिया के आश्रम चौक रोड वार्ड संख्या 14 निवासी हैं। सूरज ने 10 वीं तक की पढ़ाई अररिया पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई डीपीएस रांची से किया है। इसके बाद उन्होंने पटना एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई से ग्रेजुएशन किया। जिस परीक्षा को वें पहली बार में ही क्वालिफाइड कर लिए। अविनाश के पिता घूम घूम कर फेरी वाले कार्य करते हैं व माता गृहणी हैं। एमबीबीएस की परीक्षा को प्रथम बार में क्वालिफाइड के बाद उन्हें यूपीएससी ने आकर्षित किया व आइएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना देखकर तैयारी के लिए दिल्ली चले गए।

अपने माता-पिता के साथ सूरज कुमार।

हालांकि उनके लिए यह आसान नहीं था। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आने का फैसला थोड़ा मुश्किल भरा रहा। पूरे तन मन से पढ़ाई करने के साथ ही यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में ही अररिया के लाल सूरज कुमार ने यह परीक्षा भी क्लियर कर लिया। उन्होंने बताया कि रोजाना कई घंटे पढ़ाई करते हुए यूपीएससी के लिए पूरी तरह समर्पित रहे। आखिरकार वें यूपीएससी 2023 में सभी राउंड को क्लियर करने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया 294 वां रैंक हासिल किया है। सूरज कुमार ने यूपीएससी परीक्षा महज 24 साल की उम्र में अच्छे रैंक के साथ क्लियर किया है। सूरज ने जिले के यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सिलसिलेवार ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने की सलाह दी है। उनका कहना है कि बिना सेल्फ स्टडी के यूपीएससी क्लियर नहीं किया जा सकता। आज वें अररिया जिला के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *