टेऊसा पंचायत अंतर्गत ढेकसरा में दिन में ही अज्ञात चोरों ने मीरा देवी पति गोपाल मंडल के घर का पीछे की दिवाल तोड़कर 50 हजार रुपए साथ ही बीस हजार रुपए के गहने चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गृह स्वामिनी मीरा देवी ने बताई कि हम लोग रामनवमी के जुलूस में गए थे। इसी दौरान चोरों के द्वारा घर के पीछे का दीवाल तोड़कर 50 हजार रुपए एवं बींस हजार के गाहने चोरी कर लिया। आगे उन्होंने बताई की लोन उठाकर रुपए घर में रखे थे। जानकारी के अनुसार मीरा देवी अपने परिवार के साथ घर से दोपहर 12:00 बजे रामनवमी के जुलूस में गई थी। तभी चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं गृह स्वामिनी मीरा देवी ने बताई की टाउन थाना में घटना को लेकर जानकारी हम लोगों के द्वारा दी गई। लेकिन पुलिस यहां पर नहीं आई और कहा कि थाना में आकर आवेदन दे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेऊसा पंचायत अंतर्गत ढेकसरा में दिन में ही अज्ञात चोरों ने मीरा देवी पति गोपाल मंडल के घर का पीछे की दिवाल तोड़कर 50 हजार रुपए साथ ही बीस हजार रुपए के गहने चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गृह स्वामिनी मीरा देवी ने बताई कि हम लोग रामनवमी के जुलूस में गए थे। इसी दौरान चोरों के द्वारा घर के पीछे का दीवाल तोड़कर 50 हजार रुपए एवं बींस हजार के गाहने चोरी कर लिया। आगे उन्होंने बताई की लोन उठाकर रुपए घर में रखे थे। जानकारी के अनुसार मीरा देवी अपने परिवार के साथ घर से दोपहर 12:00 बजे रामनवमी के जुलूस में गई थी। तभी चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं गृह स्वामिनी मीरा देवी ने बताई की टाउन थाना में घटना को लेकर जानकारी हम लोगों के द्वारा दी गई। लेकिन पुलिस यहां पर नहीं आई और कहा कि थाना में आकर आवेदन दे।
Leave a Reply