सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर निवासी एक आरोपी को चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल व कई उपकरण के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार चोर मिल्लत नगर निवासी जावेद अख्तर पिता मो शौकत के पास से 1.5 लाख रुपए का एक एंड्राइड मोबाइल सहित अन्य एक मोबाइल फोन, 02 सिम, एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, गिरफ्तार आरोपी 1.5 लाख रुपए का मोबाइल कहीं बेच रहा था। इसकी सूचना मिलते ही उक्त आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कागजी उचित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार चोर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।