• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोकसभा चुनाव के वक्त नीतीश कुमार के घर में कैद हो जाने पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले- नीतीश के अंदर बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत बची कहां? उनके ऊपर लाठी डंडा, जूता-चप्पल, काला झंडा न दिखाया जाए इसके लिए पूरा प्रशासन आज इज्जत बचाने के लिए है परेशान।


सारस न्यूज, किशनगंज।

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोकसभा- 2024 का चुनाव लड़ने पर तंज कस दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें। चुनावों की जितनी समझ मुझे है नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं। आप लोकसभा की बात कर रहे हैं बिहार में चुनाव लड़ने की उनके अंदर हिम्मत ही नहीं है। नीतीश चुनाव लड़ेंगे, नीतीश अंतिम बार चुनाव कब लड़े थे, किसी को याद है? नीतीश ने चुनाव लड़ना बरसों पहले छोड़ दिया है।
पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में वो आदमी एक पंचायत एक गांव बिना सुरक्षा के चल नहीं सकते हैं। सूबे में आज जो हालात हैं अभी उन्होंने समाधान यात्रा की थी और बिहार के पत्रकारों को पता भी होगा बिहार का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए। नीतीश कुमार पर लाठी डंडा, जूता-चप्पल न चले, काला झंडा न दिखाया जाए और नीतीश कुमार इज्जत से चलें जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *