सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाबाड़ा से मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हड़ियाबाड़ा वार्ड संख्या 12 निवासी मो इमरान खान पिता मो लाल पर दो मोबाइल चोरी करने का आरोप था। जिसमें आरोपित के पास से एक 26 हजार रुपए के मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। आरोपित इमरान की गिरफ्तारी के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।