प्रतिनिधि, सारस न्यूज, अररिया।
सड़क दुर्घटना या हत्या, पुलिसिया जांच का विषय।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे निवर्तमान सांसद, परिजनों को सांत्वना देकर बंधाया ढाढस।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत आरएस मोड़ एनएच 327 ई समीप स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक युवक गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने गुरुवार को आरएस थाना पुलिस को दिया। जिसमें घायल युवक को आरएस पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल युवक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां ले जाने के दौरान रास्ते में घायल युवक बौसी थाना क्षेत्र के मसेली गांव निवासी यादवेंद्र प्रताप उर्फ नमित कुमार (24 वर्ष) पिता परमेश चंद्र विश्वास की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक युवक को सदर अस्पताल पुनः शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आरएस थाना पुलिस ने परिजनों को युवक का शव सौंप दिया है।
दो दोस्तों के साथ मृतक युवक आया था अररिया, किसी ने गला रेत हत्या करने की कोशिश।
पोस्टमार्टम के बाहर मौजूद परिजनों में शामिल मृतक युवक का भाई अमित कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की देर शाम उनका भाई नमित अपने घर से गिदवास बाजार आया था। इसके बाद गिदवास बाजार से अपने दो दोस्तों के साथ अररिया जीरोमाइल स्थित एक होटल में खाना खाकर घर के लिए लौटा। इसके बाद ही उनका भाई आरएस मोड़ समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोग और आरएस थाना पुलिस को मिला है। लेकिन मृतक युवक के बड़े भाई अमित कुमार ने कहा कि घायल भाई को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उनके भाई के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की है व सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क किनारे उनके भाई नमित को घायल अवस्था में फेंक दिया है।
सांसद पहुंचे अस्पताल, परिजनों को सांत्वना देकर बंधाया ढाढस।
घटना की सूचना मिलते ही फौरन निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। जहां मृतक युवक के परिजनों से मिलकर निवर्तमान सांसद ने मामले की जानकारी लेते हुए उन्हें सांत्वना दिया व ढाढस बंधाया।
मृतक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, आवेदन मिलने पर होगी अग्रतर कार्रवाई
मामले को लेकर आरएस थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा आरोप लगाने के बाद भी कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।
राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, अररिया आरएस