सारस न्यूज़, अररिया।
पुलिस के गिरफ्तार में अंतरजिला के दोनों बाइक चोर।
नगर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में अंतरजिला के बाइक चोर गिरोह के सरगना पूर्णिया निवासी 02 चोर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के निशानदेही पर सरगना में शामिल अन्य 02 चोर को गिरफ्तार करने गई पुलिस को देखते ही आरएस निवासी दोनों चोर भागने में सफल रहे। इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया जिला अंतर्गत खजांची हाट थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा निवासी बाइक चोर गिरोह का सरगना अनवर अंसारी पिता परवेज अंसारी व पूर्णिया के ही अमौर थाना क्षेत्र सिंघिया निवासी अबु शमां पिता मो शमीम को चोरी के दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया निवासी दोनों बाइक चोर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशी समीप आजाद नगर वार्ड संख्या 20 के निजामनगर मोहल्ला में किराए का मकान लेकर रहते थे। जहां से एक बाइक के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इन दोनों के निशानदेही पर अररिया बस स्टैंड स्थित एक गैराज से दूसरी बाइक को भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरोह में शामिल अररिया आरएस निवासी दो अन्य बाइक चोर का भी खुलासा हुआ है। हालांकि छापेमारी के दौरान आरएस निवासी दोनों बाइक चोर पुलिस को देखते ही फरार होने में सफल रहे हैं। जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी। अररिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिया निवासी दोनों बाइक चोर से पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि बाइक चोरी कर ये दोनों दालकोला बंगाल में चोरी के बाइक को बेचा करते थे। जिसमें दोनों बाइक चोर आरोपित के गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नगर थाना कांड संख्या 242/24 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस गिरफ्तारी टीम में एएसआई संजीव कुमार, एसआई विजय प्रसाद, सिमरन दरखंशा सहित अन्य पुलिस सदल-बल शामिल थे।